स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छ संस्था पुरस्कार से डॉ तिवारी सम्मानित

409 Views

देवास/खातेगांव-मेहनत का फल व्यक्ति को निश्चित ही मिलता है।मनुष्य को हर क्षेत्र में मेहनत करना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में माध्यमिक विद्यालय रीछी में शिक्षक डॉक्टर बीएम तिवारी ने जो मेहनत की उसका परिणाम और फल उन्हें मिला।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती को देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे एवं जिला पंचायत सीईओ राजू मीणा द्वारा बी ओ बी आर सी एवं संकुल प्रभारी संकुल प्राचार्य जन शिक्षक की अनुशंसा पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय रीछी को स्वच्छ ग्रामीण संस्था पुरुष्कार में द्वितीय स्थान एवं ₹5000 की राशि से संस्था प्रमुख डॉक्टर बीएम तिवारी एवं संस्था परिवार को सम्मानित किया गया।

मन को भाती है विद्यालय की सुंदरता और पौधारोपण

चारों ओर प्राकृतिक सुंदर नजारा दिखाई देता है विद्यालय परिसर में विद्यालय की सुंदरता विद्यालय के चारों ओर किया गया पौधारोपण प्राकृतिक पर्यावरण को बनाए रखा है।विद्यालय के आसपास वृक्षारोपण से पूरा परिसर हरा भरा दिखाई देता है। विद्यालय परिसर में ही मां सरस्वती का बहुत ही सुंदर मंदिर और मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा विद्यालय परिसर की सुंदरता में चार चांद लगाती है।वीणा वादिनी मां सरस्वती का मंदिर जहां प्रतिदिन शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मां सरस्वती का पूजन करते हैं शिक्षा के मंदिर में वीणा वादिनी मां सरस्वती साक्षात विराजित है और यह सब कार्य अपने स्टाफ के साथ डॉक्टर बीएम तिवारी ने स्वयं की मेहनत और लगन के साथ किया है।अपने परिजनों की स्मृति और याद को ताजा बनाए रखने के लिए उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वयं के खर्च पर अनेक कार्य किए जो जिले में एक नई सौगात है।डॉक्टर बीएम तिवारी को मिले स्वच्छता पुरस्कार के लिए उन्हें दादाजी सेवा भक्त मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू प्रदेश संयोजक रवि शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी क्षेत्र के विधायक पंडित आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »