मुख्यमंत्री की बेरुखी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री की नाराजगी….मामला बागली को जिला बनाने की मांग का।

452 Views

देवास-विगत तीन दिनों से बागली को जिला बनाने के सम्बंध में चल रही गहमा गहमी के बीच,जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी से मिलने भोपाल पहुंचा। श्री जोशी ने समिति को आश्वस्त किया कि वे बागली को जिला बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे।पूर्व में सीएम चौहान ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ श्री जोशी को आश्वसत किया था, की प्रदेश में जैसे ही नया जिला बनेगा,तो बागली को प्राथमिकता दी जाएगी। परन्तु सीएम अपना वादा भूल निवाड़ी को जिला घोषित कर बैठे।सीएम के इस फैसले से कही न कही जोशी को गहरा अघात लगा। जोशी ने तत्काल मुख्यमंत्री चौहान के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मिलने का समय मांगा। मुख्यमंत्री ने जोशी से चर्चा करते हुए मंगलवार सुबह मिलने की बात कही। घंटों इंतजार के बाद सीएम व्यस्तता का हवाला देते हुए अपने प्रस्तावित दौरे पर निकल गए। वहीं निवास पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने बुजुर्ग नेता का अपमान बताया। श्री जोशी की धर्मपत्नी तारा देवी जोशी ने भी सीएम के रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा से भोपाल लौटने के बाद श्री जोशी से मुलाकात करने की बात कही गई ।बागली विधानसभा क्षेत्र में कैलाश जोशी का कद बहुत बड़ा है। श्री जोशी के प्रति आदिवासी बहुल क्षेत्र में अत्यंत सम्मान का भाव है। बागली क्षेत्र में भाजपा के साथ कांग्रेस के लोग भी श्री जोशी के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। यदि जोशी के सम्मान को ठेस पहुंचती है तो क्षेत्र में आक्रोष फैलेगा,जिसका सीधा असर चुनावों में देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »