शिक्षा के क्षेत्र में सेंधवा एक अलग छवि बनकर एक हब बनकर उभरेगा….विधायक प्रतिनिधि आर्य।

519 Views

सेंधवा -शिक्षा के क्षेत्र में सेंधवा की अलग छवि बनकर एक हब  बनकर उबरेगा । ऐसा प्रयास हमारे पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य कर रहे है उक्त बात विधायक प्रतिनिधि विकास आर्य ने एकलव्य विद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये ।

आर्य ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री आर्य ने कई विकास के कार्य किये जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया । मंत्रीजी की योजना में पशु चिकित्सालय की शिक्षा हेतु महाविद्यालय खुलवाने की योजना है प्रस्तावित है । शिक्षा के क्षेत्र में बलवाड़ी में महाविद्यालय, आरटीआई, कन्या परिसर, मार्डन स्कूल जैसे कई सौगात मंत्रीजी ने दी है 420 सीटर एकलव्य अब छात्रों को समर्पित है । जो एक माह से संचालित होने की संभावना है । सभी छात्र छात्रों को बधाई । इसके पूर्व नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने रिबन काट कर व लोकार्पण के पत्थर से परदा हटाकर विद्यालय का लोकार्पण किया । छात्र छात्रों को आशीर्वाद देते हुवे खूब पढ़ो अपने पैरों पर खड़ा होकर अपना व देश का नाम रोशन यही मेरी शुभकामनाये है। 27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विद्यालय में 210 छात्राएं व 210 छात्र अध्ययन करेंगे । इसके प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा । वर्तमान में 315 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है । स्कूल भवन में क्लास रूम 14, स्मार्ट क्लास रूम 1, स्टाप रूम4, प्रिंसिपल ऑफिस , टायलेट 18, प्रयोगशाला में फिजिक्स लेब, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कम्प्यूटर लेब के साथ लायब्रेरी, मल्टी परपस हाल, एनसीसी रूम, इनडोर गेम रूम, फास्ट ऐड रूम की व्यवस्था होकर गल्स व बाइस होस्टल में 80-80 रूम, डायनिंग हाल व किचन, टॉयलेट व बाथरुम 48-48 नग निर्माण किये गए है ।

इस अवसर पर प्रभारी प्रचार्य सोहनी ने जानकारी दी । मंचासीन पर पूर्व जिला अध्यक्ष एस विरा स्वामी, रम्मु काका, संग्रामसिंह सिसिडिया, छोटुचोधरी, अरुण चौधरी,प्रवक्ता सुनील अग्रवल, सुरेश गर्ग, रमेश जाट उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »