बड़वानी 28 सितम्बर/कलेक्टर श्री अमित तोमर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयड़िया के मार्गदर्शन में शुक्रवार को राजपुर वृत के ग्राम मंदिल, टेमला बुजुर्ग, मेहंदीबड़, खड़कलपुरा, कुसमरी, उचई, लाछी टांडा, सिनगुन एवं राजपुर में सामूहिक दबिश देकर 14 पाव देशी विदेशी मदिरा बाम्बे स्पेशल व्हिस्की, 8 बोतल बीयर बरामद की एवं 700 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया । साथ ही अवैध मदिरा परिवहन में 1 सायकल जब्त कर कुल 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत दर्ज कर विवेचना में लिये गये है।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकरी अधिकारी सुश्री ममता भवेल, आबकारी उपनिरीक्षक श्री केके शर्मा, श्री भेरूसिंह जमरा, श्री शेरसिंह मोरे, श्री कमलेश बामनिया, श्री राकेशसिंह मण्डलोई एवं मुख्य आरक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं श्री दिलीप जायसवाल एवं आरक्षकगण का सराहनीय योगदान रहा ।
अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्यवाही
744 Views