धराया फर्जी आईडी बनाकर युवतियों को परेशान करने नाबालिक फोटो तथा मोबाईल नम्बर वायरल करने की धमकी देकर करता था ब्लेकमेल

494 Views

इंदौर।शहर में महिला संबंधी अपराधों व उन्हें परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की । आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र ने पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे वैधानिक कार्यवाही की। थाना सदर बाजार क्षेत्र में रहने वाली रानी और नूुपुर (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू में शिकायत की गयी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 7 माह पूर्व फेसबुक पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजी थी वह मुझसे पूर्ण रूप से अनजान था । मैनें उक्त व्यक्ति को फेसबुक पर मित्र बनाने से इंकार करते हुए रिक्वेस्ट को डिलीट कर दिया था। जिसके बाद नेहा नामक फर्जी आई.डी से रिक्वेस्ट आई जिसे मैंनें स्वीकार कर लिया था। कुछ दिनों तक नेहा नामक आईडी पर बात करने पर पता चला कि नेहा की आईडी फर्जी है । जिसे उसी अज्ञात युवक सुनिल ने ही बनाया था । उक्त आईडी को ब्लॉक कर दिया। बाद में आरोपी सुनील ने इंस्टाग्राम पर मैसेज फॉलो कर मैसेज भेजना शुरू कर दिया। सुनिल से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने के दरमिया हमारे मध्य घनिष्ठता हो गई।इसी दौरान आरोपी युवती को धमकाने लगा उसके निजी फोटो मांगने लगा । उसकी सहेलियों के नंबर व फोटो चाहने के उद्‌देश्य से युवती को ब्लैकमेल करने लगा । आरोपी लगातार कॉल व मैसेज कर आवेदिका को परेशान कर दबाव बना रहा था। युवती ने आरोपी सुनील के दबाव में आकर, अन्य युवती नूपुर (परिवर्तित नाम) का मोबाईल नम्बर दिया था। आरोपी नूपूर को भी परेशान करने लगा।युवतियों की शिकायत पर क्राईम ब्रांच ने आरोपी सुनील उम्र 17 साल निवासी एमपीईबी नौगांव जिला धार को पकड़ा। जिसे कार्यवाही हेतु थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया। आरोपी पॉलीटेक्निक में सिविल से डिप्लोमा का विद्यार्थी हैं। आरोपी ने बताया कि उसकी युवती से बातचीत फेसबुक के माध्यम से हुई थी जिसके बाद फेसबुक पर संपंर्क खत्म होने पर वह आवेदिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से बात करने लगा था। आरोपी ने बताया कि उसने तीन अलग अलग नामों से फर्जी फेसबुक आई.डी बनाई। जिसके माध्यम से वह महिलाओं को परेशान कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »