हुई महंगी बहुत ही शराब की….पर्यटन पर्व में गजल सम्राट पंकज उधास।

508 Views

प्रिन्स बैरागी

देवास-जिला प्रशासन देवास द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर्यटन पर्व 2018 के अंतर्गत आय टी आई ग्राउंड में सुरों के जादूगर गजल सम्राट पंकज उधास ने अपनी मखमली आवाज में शानदार प्रस्तुति दी।हुई महंगी बहुत ही शराब की थोड़ी थोड़ी पिया करो कि शुरुआत में ही ही सारा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया उसके बाद न कजरे की धार न मोतियों के हर न कोई किया सिंगार की प्रस्तुति पर पूरा माहौल खुशनुमा हो गया एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।वही पंकज उधास ने भी अपने सरल स्वभाव में देवास ओर देवास वासियो की खूब तारीफ की।

पंकज उधास ने अपनी सबसे चर्चित गजल चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल जैसे ही सुनाई पूरा पंडाल तालियों की गूंज में बदल गया ओर चिट्ठी आयी है चिट्ठी आयी है जैसी शानदार गजलो कि प्रस्तुति दी।और दर्शको की दाद बटोरी।देर रात तक ये प्रस्तुति युही चलती रही।

वी आय पी दर्शक दीर्घा  में कुछ अन्य दर्शक बैठ गए जिन्हें वह मौजूद पुलिसकर्मियों ने उठाया।कर्यक्रम में देवास नगर निगम द्वारा स्वछता पर आधारित आडियो वीडियो सीडी का विमोचन पंकज उधास के द्वारा करवाया गया।शुरुआत में देवास के स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों एवम प्रेस क्लब परिवार द्वारा पंकज उधास का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में  कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह सी ई ओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिधि पत्रकार और काफी तादाद में दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »