अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न।

440 Views

देवास- नेवरी में गजानंद मित्र मंडल के तत्वाधान में बुधवार रात्री अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन नेवरी मार्ग गणेश चौक में रखा गया। जिसमें कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि गण विष्णु विश्वास खाचरोद, पूजा भारती नागदा जंक्शन, श्री राम शर्मा रतलाम, रूप सिंह हाडा़ पीथमपुर, शंकर सिसौदिया महिदपुर, धर्मैन्द्र धमाका शुजालपुर, डा रफिक नागोरी उज्जैन, रविन्द्र मालवीय देवास व सूत्रधार एवं संचालन पंकज जोशी हास्य कवि देवास,
कार्यक्रम के पहले मां सरस्वती का पुष्प माला पहनाकर, दीप प्रचवलित कर गणपति वंदना कर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम में सुशील मोदी ने सभी कवियों को मंच पर आमंत्रित किया। कवियों का पंडित पंकज मोदी द्वारा तिलक लगाकर पुष्प माला से स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए हास्य कवि पंकज जोशी ने श्री सिद्धी विनायक को नमन कर ऐक से बड़कर ऐक हास्य अपनी प्रसतुति दी। वह सभी कवियों को एक के बाद एक अपना उद्बोदन देने के लिए आमंत्रित किया। कवि सम्मेलन में कवियों के हास्य व्यंग्य सुनने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। हास्य व्यंग्य के कवियों ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर व्यंग के जरिए अनेक प्रहार करते हुए श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया । इसके बाद कवि रूप सिंह हाडा़ द्वारा देश भक्ति पर कविता सुना कर कहा कि तिरंगा ओढ़ के आया हु ये पैगाम लाया हू,,, गिदौडो़ ने मारा है शेर को ये ऐलान लाया हू, कि मादत तो कर ली उसनें मेरी चौकट में घुसने कि,,,,मेरे घर में विभीषण है उन्हे पहचान आया हू …उन्हे पहचान आया हू। फिर देश कि बेटी के सम्मान में शवाती महादीत जो भारतीय सेना में सेवा दे रही है। चार पंक्ति में कहा कभी महंदी सजी उन हाथों में हथियार थामे है,,,कभी पायल सजी वो पाव को भुट बांधे है,,,सजी थी लाल जोडा़ वो आज फौजी कि वर्दी में,,,वतन पर मिटने कि यें  चाहत भारत में बस्ती है….वतन पर मिटने कि यें चाहत भारत में बस्ती है। यह सुन सैकडो़ सभी श्रोताओं ने जमकर ताली बजाकर अभिवादन किया। कवि सम्मेलन कार्यक्रम अल सुबह तक चला । कवियों ने नेवरी में अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव विभोर प्रसन्न कर दिया।
कार्यक्रम में नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी अनिल चाकरे, प्रधान आरक्षक भरत लाल शर्मा, आरक्षक अनिल पटेल, सैनिक भगवान सिंह राजपूत द्वारा पुलिस व्यवस्था देखी गई। कार्यक्रम का संचालन देवास हास्य कवि पंकज जोशी ने किया व कार्यक्रम का आभार ऐडवोकेट सुशील मोदी व गजानंद मित्र मंडल समिति ने माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »