रोटरी शिक्षा के क्षेत्र में करती है उल्लेखनीय कार्य – कलेक्टर

492 Views

रोटरी शिक्षा के क्षेत्र में करती है उल्लेखनीय कार्य – कलेक्टर
कलेक्टर देवास डॉ. श्रीकांत पांडे बने रोटेरियन
देवास। रोटरी क्लब देवास द्वारा आयोजित सुरश्री संगीत प्रतियोगिता और शिक्षक सम्मान समारोह नेशन बिल्डर अवार्ड स्थानीय महारानी चिमनाबाई शा.विद्यालय में आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष रो. हेमंत वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में स्कूली विद्यार्थियों की गायन प्रतियोगिता सुर श्री आयोजित की गई जिसमें चयनित 14 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी । उपरोक्त में से 5 का चयन किया गया जो इंदौर में होने वाले सेमीफाइनल में अपनी प्रस्तुति देंगे। निर्णायक रोटे अजय सोलंकी एवं अर्जुन बेलावत ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडे के मुख्य आतिथ्य तथा पीडीजी नितिन डफरिया, डीजीपी धीरन दत्ता एवं एजी नवीन नाहर के विशेष आतिथ्य में राष्ट्रीय निर्माता शिक्षकों का सम्मान किया गया। भौरासा, हाटपीपल्या, सोनकच्छ, बरोठा के रोटेरियन एवं राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक सुभाष चौधरी, कन्हैयालाल खाटवा, मुकेश राव, ओमप्रकाश उपाध्याय सहित लगभग 25 शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षक और लेखक संदीप येवले को लाईफटाइम एचिवमेंट से सम्मानित किया। प्रोजेक्ट चेयरमेन पीएन तिवारी ने बताया कि रोटरी हर वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करता है। उक्त कार्यक्रम में बोलते हुए कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने कहा कि समाज में शिक्षकों का सम्मान एवं गौरव बना रहना चाहिये, क्योंकि वे राष्ट्र निर्माण की प्रथम कड़ी हैं।
नितिन डफरिया ने रोटरी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से समझाया। नवीन नाहर ने रोटरी क्लब देवास द्वारा शिक्षा के उन्नयन में किए गए कार्यो को बताया।
धीरेन दत्ता ने कहा कि शिक्षक यदि मैं शिक्षक हूँ कि पट्टिका हमेशा लगा कर रखें यह उनके गौरव का प्रतीक होगा, रोटरी के कार्यो से प्रभावित होकर कलेक्टर देवास डॉ. पाण्डे ने रोटरी की मेम्बरशिप ग्रहण की जो एक गौरव का विषय है। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन अमरजीतसिंह खनूजा, देवेन्द्र गिरी, डॉ. पी.के.जैन, गोवर्धनसिंह चंदेल, सुधीर पंडित, दिनेश राठौर, उस्मान अली, अजीज कुरेेशी, सुरेश चौहान, प्रद्धुमन राठौर, डॉ. सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रोटेरियन, बच्चे एवं शिक्षक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन रो. आशीष गुप्ता ने किया तथा आभार क्लब सचिव हेमन्त बक्षी ने माना ।

 

सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित
दिनांक 17 अगस्त 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »