स्वच्छता के संदेश के साथ जन्मदिन मनाया।

449 Views

सेंधवा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता सप्ताह बनाकर कार्यक्रम तय किये गए है जिसके तहत नपा द्वारा डस्टबीन जनता को वितरित किये जा रहे है । जिससे घर का कचरा सड़क व नाली में न जाकर कचरा वाहन में जायेगा तो गंदगी से निजात मिलेगी वही बीमारियों पर भी विराम लगेगा । उक्त बात पशुपालन मंत्री अन्तरसिंग आर्य ने मोतीबाग चौक पर नगर पालिका द्वारा आयोजित डस्टबीन वितरण कार्यक्रम के तहत दोपहर 11.45  बजे व्यक्त किये ।

आर्य ने बताया कि स्वच्छ नगर व स्वच्छ भारत बनाने के लिए जनजागरण की आवश्यकता है हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे तो ये काम बहुत ही आसन हो जावेगा । हमे गर्व है कि पूरे देश मे इंदौर व भोपाल स्वच्छता में नम्बर 1,2 पर है । जो हमे प्रेरणा देते है। नपा अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने कहा कि नगर की जनता डस्टबीन का उपयोग कर कचरा, कचरा वाहन में ही डाले नाली या सड़क पर नही फेके नगर साफ रहेगा तो बीमारियां नही फैलेगी। हमने 10 हजार डस्टबीन बुलाये है सभी को घर घर पहुचायेंगे। 6 कचरा वाहन ओर क्रय किये है । अब खुले में कचरा फेकने पर जुर्माना लग सकता है। इससे बचे। सीवरेज लाइन के टेण्डर स्वीकृत हो गए है इजराइल की कम्पनी को काम मिल है दो या तीन महीने में काम चालू हो जावेगा । पूर्व जिलाध्यक्ष एस विरा स्वामी ने कहा कि स्वच्छता रखने के लिए डस्टबिन दिए जा रहे है कचरा इसमे एकत्रित कर वाहन ही डाले व दुसरो को भी प्रेरित करे। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि सुबह 11.30 बजे मंत्री आर्य व नपा अध्यक्ष यादव व स्वामीजी ने मोतीबाग चौक पर गणेशजी की पूजा अर्चना कर मोदीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कर डस्टबीन का वितरण किया मोतीबाग चौक से सदर बाजार, राम बाजार होते हुए भवानी चौक तक दोनों साइट के मकान व दुकानों पर डस्टबीन वितरित करते हुए 150 डस्टबीन देकर मंत्रीजी भोपाल रवाना हो गए। मंत्री आर्य ने सभी से निवेदन किया कि कचरा डस्टबीन में ही एकत्रित करें । इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, सुनील अग्रवाल, सुरेश गर्ग, गोविन्द मामा, पार्षद दीपक शर्मा, मनोज वर्मा, सुधीर गुले, शकील चंदेजा, विष्णु भामरे, गोविन्द पांडे, लता चौधरी, अनिता धामोने, रेखा भगवान, सुनीता शर्मा, कृष्णा पालीवाल, सीएमओ मधु चौधरी, राजेश मिश्रा, संतोष वर्मा, संजीव महादने, अमित जाधव आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »