राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का वार्षिक समारोह 9 सितम्बर को

578 Views

अखिल भारतीय संचेतना सम्मान

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का वार्षिक समारोह 9 सितम्बर को

उज्जैन । अखिल भारतीय संचेतना समारोह में राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों को संचेतना सम्मान  विभिन्न विधा के 32 सम्मान अतिथि महोदय द्वारा आगामी 9 सितम्बर को प्रदान किये जायेंगे।

उपर्युक्त जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह में शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.प्रमोद कुमार त्रिवेदी वरिष्ठ कवि उज्जैन, अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी साहित्यकार एवं अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर सारस्वत अतिथि डॉ.शैलेन्द्र कुमार शर्मा विशेष अतिथि श्री के. बी. गुप्ता प्राचार्य नवोदय, डॉ.हरिमोहन धवन अध्यक्ष निदेशक म.प्र. साहित्य अकादमी रहेंगे। समारोह में वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं पूर्व शिक्षाधिकारी श्री बी.के. शर्मा का सारस्वत सम्मान तथा 31 अन्य साहित्यकारों का संचेतना सम्मान अलग-अलग विधा के प्रदान किये जायेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की स्मारिका 2018 विश्वरागिनी डॉ.प्रभु चौधरी के प्रधान सम्पादक और सुषमा दुबे संपादक द्वारा प्रकाशित का विमोचन भी होगा।

समारोह में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी विश्व फलक पर हिन्दीः विभिन्न आयाम परम्परा एवं सूचना और प्रौद्योगिकी में देवनागरी लिपि पर कार्यशाला होगी। समारोह में 12 राज्यों के विद्वान साहित्यकारों को आमंत्रित किया है।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ.हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली, अध्यक्षता श्री बी.के. शर्मा शिक्षाविद् उज्जेन एवं मुख्य वक्ता इंदौर डॉ.विकास दवे होंगे। वक्ता एवं विशेष अतिथि डॉ.सजन पोसवाल, श्री पी.सी. बैरवा, श्री मोहनलाल वर्मा, डॉ.कविता भट्ट, डॉ.विद्या सागर मिश्र, आरती सिंह एकता, डॉ.निशा जोशी, डॉ.जया मिश्रा आदि रहेंगे।

अ.भा. संचेतना सम्मान समारोह के समापन सत्र में मार्गदर्शक डॉ.मोहन गुप्त पूर्व कुलपति, विशेष अतिथि विष्णुप्रसाद चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भ. मेवाड़ा गायरी महासभा, श्री ओमप्रकाश प्रजापति चेयरमेन ट्रू मीडिया, सुश्री कुम्मु भटनागर नोएडा, संदीप सजन, अविनाश शर्मा, सुविधा पण्डित, श्री टी.सी. बोहरा, श्री राजीव पाल सहित 15 साहित्यकारों का सम्मान होगा।

समारोह को सफल बनाने की अपील डॉ.प्रभु चौधरी, डॉ.रूपा भावसार, डॉ.प्रवीण जोशी, डॉ.ज्योति मैवाल, सुषमा दुबे, अमृता अवस्थी, शोभा तिवारी, सुंदरलाल जोशी सूरज, डॉ.लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी,निशा जोशी संजय जौहरी, डॉ.तृप्ति नागर, डॉ.मीनू पाण्डेय, डॉ.कविता भट्ट एवं डॉ.जया भटनागर, डॉ.दीपा अग्रवाल आदि ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »