शांति भंग करने वाले शरारती तत्व को किसी भी हाल में नही बक्शा जायेगा

677 Views

शांति भंग करने वाले शरारती तत्व को किसी भी हाल में नही बक्शा जायेगा

नेवरी पुलिस चौकी में आगामी त्योहार को लेकर हुई शांति समिति कि बैठक…

देवास-नेवरी पुलिस चौकी परिसर में आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, अनंत चोवदस, डोल गयारस आदि त्योहार को लेकर आज शुक्रवार शाम 6 बजे शांति समिति कि बैठक चौकी परिसर में रखी गई। बैटक मे मुख्य अतिथि नेवरी विधुत वितरण केन्द्र जेई रपेश पाहाड़े उपस्थित थे। नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी अनिल चाकरे ने बैठक को संबोधित करते हुए बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के नागरिकों व ग्रामीणों को बताया कि आगामी सभी त्योहार प्रेम व सौहार्द के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाऐ।
अखाड़े व जूलूस में धारदार हथियार व ज्वलन शील पदार्थ का उपयोग नही करे । यह जूलूस में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। त्योहार में शांति भंग करने वाले शरारती तत्व को बिलकुल भी नही बक्शा जायेगा। पकड़े जाने पर उसके खिलाफ शक्त से शक्त वैधानिक कार्यवाही कि जायेगी। इस मौके पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आगामी सभी त्योहार भाई चारे के साथ मनाने कि बात कही। और कहा कि नेवरी में बड़े स्थर पर गणेश उत्सव मनाया जाता है। जिसमें दस से बारह जगह बड़ी – बड़ी आकर्षक झाकी बनाई जाती है। इस दौरान करीब नेवरी आसपास क्षेत्र के दस से पंद्रह गांव कि ग्रामीण जनता व महिलाऐं आकर्षक झाकि देखने आती है। यह दौर रात 9 बजे से 12 बजे रात तक कार्यक्रम चलता है। पुलिस बल एवं महिला पुलिस कि अति आवश्यकता है। इस संबंध मे चौकी प्रभारी ने अतिरिक्त पुलिस बल व महिला पुलिस बल देने को कहा। अंत में नेवरी पंचायत अधिकारी को भी निर्दैश दिए कि त्योहार को देखते हुए धार्मिक स्थान पर साफ- सफाई एवं स्वछता का ध्यान रखे। इस अवसर पर बैटक में सरपंच जोगड़िया दल्लू, उपसरपंच हेमंत सिंह कछावा, जितेन्द्र सोनी, मोती अंकल, सदर हमीद कुरेशी, इनायत अली, बाबू लाल पाटीदार, अनवर चाचा, आरिफ मेवाती, विनोद प्रजापत, मौलाना मेहबूब साहब, जितेन्द्र पुरी गोस्वामी, ओम पाटीदार, नरेन्द्र पुरी गोस्वामी, हजारी लाल लोधी, दिवान गिरी, आदिल कुरेशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »