815 Views
मेंढकी ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू….
(प्रिंस बैरागी )
देवास- लम्बे समय से यातायात की परेशानी का सामना कर रहे लोगो को आखिर कर राहत की सांस मिली।बहुप्रतीक्षित मेंढकी ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य आखिरकार शुरू हो गया। गौरतलब रहे कि ब्रिज के अभाव में वाहनों का आये दिन लम्बे जाम लग जाता था जिस कारण आये दिन लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में होने वाली रोज की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।ओवरब्रिज निर्माण के शुभारम्भ पर सांसद मनोहर ऊंटवाल, विक्रम राव पँवार, महापौर सुभाष शर्मा, राजीव खण्डेलवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।