दादू महाराज की उदारता का फिल्मांकन

613 Views

दादू महाराज की उदारता का फिल्मांकन

इंदौर | शहर के उषानगर स्थित गजासीन शनिमंदिर पीठ पर विराजित संत महामण्डलेश्वर दादू महाराज वैसे तो लगातार समाजसेवा प्रकल्पों से जुड़े रहते हुए परोपकारी भाव से कार्य करते है| संत श्री से प्रभावित हो कर शहर के लघु फिल्म निर्देशक सुरेश वर्मा व बन्जारीया द्वारा ‘सच्ची सहायता शनि साधक की’ लघु फिल्म का निर्माण किया गया, जिसे लोकार्पित भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वनपुत्र सभागृह में किया गया|
इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी एक हाथ किसी दुर्घटना में कट जाता है, उसके बाद भी वे मकान बनाने वाले ठेकेदार के यहाँ मजदुरी करता है| जिसका ठेकेदार भी उसे कम मजदुरी देता है,क्योंकि वो अपंग होते हुए कम काम करता है| एक बार उसी रास्ते से दादू महाराज गुजरते है और वो सहृदयता पुर्वक गाड़ी रोकते है,और उनके भक्त उस मजदुर को देखकर उसे आर्थिक मदद करते हुए कुछ पैसे देते है, जिसे वो मजदुर लेने से इंकार कर देता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »