
नालछा। ब्राह्मण समाज की बेटियों के बारे में अपशब्द कहने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के पद से बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज नालछा के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।
जिसमें समाज अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा एवं परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाने नालछा पर एकत्रित हुए।
नालछा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैलाश बरिया को अपनी उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर संतोष वर्मा पर कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।
समाज जनों में बहुत गुस्सा देखा गया। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मांग की गई है कि ऐसे गलत सोच रखने वाले अधिकारी पर अभिलंब कार्यवाही की जाए क्योंकि उनके बयान से ब्राह्मण समाज बुरी तरह से आहत है।
ज्ञापन का वाचन दीपक शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर विनोद शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, हेमंत शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रदीप महंत, बाबू भाई, कुलकर्णी शर्मा, दीपक त्रिवेदी, शरद पांडे, मंगलेश शर्मा, सुरेश तिवारी, दामोदर शर्मा, सीताराम शर्मा, प्रतीक कानूनगो, डॉ मोतीवाला, किशोर शर्मा, अभिषेक शर्मा, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज जनों ने पुलिस अधिकारी से संतोष वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की भी मांग की।