10 Views

पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने की एक और स्वीकारोक्ति करते हुए पाकिस्तानी नेता चौधरी अनवारुल हक ने कहा है कि आतंकवादी समूह भारत में लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक हमले करते हैं। लाल किले का ज़िक्र करते हुए हक की टिप्पणी 10 नवंबर को दिल्ली में इस प्रतिष्ठित स्मारक के पास हुए कार विस्फोट का संदर्भ देती है, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड, डॉ. उमर उन नबी, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का सदस्य है, जिसका भंडाफोड़ हमले से कुछ दिन पहले फरीदाबाद में हुआ था। हक की ‘कश्मीर के जंगल’ वाली टिप्पणी अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की ओर इशारा करती है, जहाँ आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे।