इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर को, साधारण सभा में हुआ ऐलान

41 Views

इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव 14 सितंबर को कराए जाएंगे। यह निर्णय रविवार को प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में क्लब की गतिविधियों, वित्तीय स्थिति और भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने सदस्यों के सामने अब तक के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब की आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत हुई है। जब उन्होंने कार्यभार संभाला था, तब खाते में नगण्य राशि थी, जबकि आज लाखों रुपये का बैंक बैलेंस मौजूद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों सभागारों को किराए पर देने से स्थायी आमदनी हो रही है और क्लब के अधिकांश खर्च इसी से पूरे हो रहे हैं।


तिवारी ने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में आयोजित इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव पर क्लब के खाते से एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ, बल्कि बची हुई राशि को क्लब की निधि में जमा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पारदर्शिता और सहयोग की भावना से संभव हुआ।

चुनाव की जिम्मेदारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष के पास


बैठक में कार्यकारिणी ने प्रेस क्लब की परंपरा के अनुरूप हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा। प्रारंभ में कुछ सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन अंततः परंपरा और निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए सभी ने इस पर सहमति व्यक्त की।
सभा का समापन आगामी चुनाव की तैयारियों और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ हुआ।

Translate »