राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत एएसपी अंजना तिवारी

176 Views

महामहिम राज्यपाल ने भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

इंदौर में पुलिस महकमें अलग-अलग भूमिकाओं में पदस्थ रही चुकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी को 15 अगस्त को भोपाल में ऐतिहासिक लाल परेड ग्राउंड पर हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सराहनीय सेवाओं के लिए महामहिम राष्ट्रपति के पुलिस पदक से अलंकृत किया। अलंकरण समारोह के अगले दिन राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जे एन कंसोटिया सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

1998 बैच की राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अंजना इन दिनों जबलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हैं। वे इंदौर में दो बार डीसीपी ट्रैफिक, एडिशनल एसपी ट्रैफिक, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक, एएसपी मुख्यालय, एसपी फायर सर्विसेज और उप सेनानी 15वीं बटालियन के पद पर पदस्थ रही हैं।

Translate »