ख़बर हलचल द्वारा विशाल चुनरी यात्रा की तैयारियाँ आरम्भ, आयोजन का यह चौथा वर्ष

41 Views

यह यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, एकता और श्रद्धा का प्रतीक- डॉ. अर्पण जैन

रुदौली (अयोध्या)। ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा प्रतिवर्ष निकलने वाली विशाल चुनरी यात्रा को लेकर रुदौली में हुई महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम हरिहरपुर से माँ कामाख्या धाम मंदिर तक हर वर्ष आयोजित होने वाली 251 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा अब एक परंपरा बन चुकी है। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन का इस वर्ष चतुर्थ वर्ष है, जिसे अधिक भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

इसी संदर्भ में रुदौली कार बाज़ार में एक अहम बैठक हुई, जिसमें अध्यक्षता ख़बर हलचल न्यूज़ के प्रदेश संवाददाता राज यादव ने की। सह संपादक विकास वीर यादव ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में यात्रा की रूपरेखा, व्यवस्थाएँ, सुरक्षा, श्रद्धालुओं की भागीदारी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें रवि गुप्ता, अनिरुद्ध यादव, डॉ. दयाराम यादव, डॉ. अमरनाथ यादव, ललित कुमार कसौंधन, अमरेश कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, अर्जुन भट्ट, फ़रीद अहमद (बाबा), अलिम कशीश, मोहम्मद सलीम खान, अमर कुमार सोनी, संदीप कुमार शर्मा एवं ख़बर हलचल की न्यूज़ एंकर शिल्पा राजपूत, न्यूज़ एंकर अनुशा गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ख़बर हलचल न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘संस्था द्वारा निकाली जाने वाली यह चुनरी यात्रा की परम्परा ही नहीं है, बल्कि आस्था, एकता और श्रद्धा का प्रतीक है। हमें अधिक ज़िम्मेदारी के साथ इसका निर्वहन भी करना है और इसकी दिव्यता को बनाए रखना है।’

प्रदेश संवाददाता राज यादव ने कहा कि ‘यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम है। हर वर्ष इसे और भव्य बनाने का संकल्प हम सभी का है।’
ख़बर हलचल न्यूज़ की टीम ने आयोजन को कवर करने और हर पल की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया है।

Translate »