विश्व पुस्तक मेले में सुषमा व्यास ‘राजनिधि’ का कहानी संग्रह ‘तीसरे क़दम की आहट’ का हुआ लोकार्पण

47 Views

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा भारत मण्डपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल एन 09 पर इन्दौर की लेखिका सुषमा व्यास ‘राजनिधि’ का कहानी संग्रह ‘तीसरे क़दम की आहट’ का लोकार्पण सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री रणविजय राव एवं डॉ. लालित्य ललित के आतिथ्य में हुआ। इस संग्रह को संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
अतिथि डॉ. लालित्य ललित ने कहा कि ‘मानवीय पक्षों को बेहतरीन तरीक़े से कहानी में रखकर पाठकों के लिए सहज और सुलभ इन कहानियों में भरमार है।’
अतिथि रणविजय राव ने कहा कि ‘आहट जब कुछ अच्छा होने वाला होता है तब होती है, इस कहानी संग्रह से भी पाठकों को लाभ होगा।’

इस मौके पर संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन, निदेशक भावना शर्मा, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, वरिष्ठ साहित्यकार अशोक मिश्र आदि मौजूद रहे।

Translate »