46 Views
नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा भारत मण्डपम में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल एन 09 पर नवोदित लेखिका सोमी खेमसरा के कविता संग्रह ‘स्याही’ का लोकार्पण सुप्रसिद्ध साहित्यकार ताराचन्द शर्मा ‘नादान’ के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
विमोचन के बाद कवयित्री सोमी ने अपनी पुस्तक स्याही से ‘पिता’ कविता का पाठ किया।
इस मौके पर संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन, निदेशक भावना शर्मा, साथ में, विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अनिल मीत, नरेश शाण्डिल्य व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, सुनील खेमसरा, नीता खेमसरा आदि मौजूद रहे।