नई दिल्ली : शहर के व्यापारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति रोष जताते हुए चांदनी चौक में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शांति पूर्वक रोष मार्च निकाला।
टाउन हॉल से शुरू हुए इस विरोध मार्च में राजधानी दिल्ली की दर्जनों व्यापारिक एसोसिएशनों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने शिरकत की और बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
प्रदर्शन में शामिल हुए व्यापारियों ने एक मत से कहा कि यदि बांग्लादेश सरकार हिंदुओं पर अत्याचारों को रोकने में ठोस कदम नहीं उठाएगी तो दिल्ली के व्यापारी बांग्लादेश के साथ तमाम व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने में संकोच नहीं करेंगे।
व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया कि वह बांग्लादेश सरकार के प्रति कड़े कदम उठाएं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करवाएं। देश के सभी व्यापारी देश की सरकार के साथ खड़े हैं।
व्यापारियों का यह शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन टाउन हॉल से शुरू होकर गौरी शंकर मंदिर पर समाप्त हुआ।