कुक्षी में बीएसएनएल की सेवाएँ दो दिन से ठप्प, जिम्मेदार मौन

57 Views

(ख़बर हलचल न्यूज़)

कुक्षी। धार जिले की व्यावसायिक तहसील में बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएँ विगत दो दिनों से बन्द पड़ी हुई है। जिसकी सुध न तो बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारी लें रहें और न ही जिले में बैठे आला अधिकारी।

जिम्मेदार अधिकारी सतीश चौधरी ने सीधे कहा कि ‘यह ओएसटी कट है, दूसरी साइड से लाइन जोड़ी नहीं है।’
त्योहार का समय है दो दिन बाद दीपावली है फिर कर्मचारियों की इस लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।
बीएसएनएल के धार जिले के प्रमुख श्री गायकवाड़ को संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया, जबकि मातहत यही कहते मिले कि हम कुछ बता नहीं सकते, गायकवाड़ जी ही बताएंगे।
तकनीकी खामी है या अन्य निजी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से साठ-गाँठ कर यह जानबूझकर किया जा रहा कृत्य है यह तो जाँच होने पर ही मालूम चलेगा। फिलहाल त्योहारों के समय इस तरह की लापरवाही से कुक्षी क्षेत्र के उपभोक्ता बड़े परेशान हो रहें है।

Translate »