पैसों की तनातनी को लेकर नेटफ्लिक्स मामले में वासु भगनानी ने तोड़ी चुप्पी, वहां रॉनित रॉय भड़के, बोले- कभी नहीं करूंगा भगनानी के साथ काम

254 Views

मुम्बई। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के सुपरफ्लॉप होने के बाद से इसके प्रोड्यूसर वासु भगनानी को लेकर कई तरह की खबरें आईं। पहले स्टाफ की सैलरी न देने की तो फिर 80 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की। इस बीच वासु भगनानी और नेटफ्लिक्स के बीच भी तकरार शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे के पैसे न देने का आरोप लगाया, फिर इस बीच फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी 7 करोड़ की रकम न देने का आरोप वासु भगनानी पर लगाया। अब इन सब मसले के लिए वासु भगनानी ने चुप्पी तोड़ी है। वहीं, रोनित रॉय ने भी रिएक्ट किया है।
वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर बकाया रकम न देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उनकी तीन फिल्में ‘हीरो नंबर वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मिशन रानीगंज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। उनका आरोप है कि डिजिटल राइट्स के 47.37 करोड़ रुपये ओटीटी प्लेटफॉर्म ने नहीं चुकाए हैं। वहीं नेटफ्लिक्स ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

नेटफ्लिक्स मामले में क्या बोले वासु भगनानी

अब वासु भगनानी ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है, ‘मैं हमेशा सही काम करने में ही यकीन रखता हूं। अपनी कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं। मुझे विश्वास है कि पूरा सच सामने आएगा। कई दशकों से मैं फिल्में बना रहा हूं। हमेशा सही कमिटमेंट्स के साथ खड़ा रहा हूं। मैं बहुत पॉजिटिव हूं कि अधिकारी लोग जल्द ही सब साफ करेंगे, भरोसा है कि इस मामले में न्याय मिलेगा।’

Translate »