एस्पायरिंग शी फ़ाउंडेशन का दसवाँ सम्मान समारोह गुरुवार को

95 Views

इन्दौर। महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए काम करने वाली संस्था एस्पायरिंग शी फ़ाउंडेशन का दसवाँ सम्मान समारोह गुरुवार 7 मार्च को गांधी हॉल में दोपहर 2.30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव रहेंगे। साथ में थल सेना से मेजर अरविन्द तिवारी (पूर्व सेना अधिकारी), प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी एवं शहर की उद्यमी मुग्धा शुक्ला और इन्दौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर का विशिष्ट आतिथ्य रहेगा।

फ़ाउंडेशन की निदेशक सौम्यता तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था पिछले नौ वर्षो से यह सम्मान समारोह मुम्बई में आयोजित करती रही है। इस वर्ष इसे इंदौर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शहर से चुनी हुईं 50 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह में शास्त्रीय संगीत की ख्यात गायिका शोभा चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादिका अनुप्रिया देवताले, विशिष्ट साहित्यकार रश्मि रमानी, रेणु लेसी फ़्रांसिस, डॉ. शोभा जैन एवं डॉ. सोनाली नरगुंदे, एडवोकेट मुधुर जगदीश मंडलोई, शालिनी शर्मा, रेखा खान, अपूर्वा मेनन, निधि दूबे, रंगोली आर्टिस्ट वर्षा सिरसैया आदि कई सुधि महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही, समाज-सेवा पुलिस, शरीर-सौष्ठव, स्वास्थ्य, आहार-पोषण, सौंदर्य, खेल आदि की अनेक प्रतिभाओं का सम्मान भी होगा। इस समारोह का एक विशिष्ट आकर्षण नारी केंद्रित विमर्श है जहाँ नारी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी। समारोह का संचालन आकाशवाणी की अनुभूति निगम द्वारा किया जाएगा।

Translate »