युवा मंच की वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय तय,

159 Views

मुफ्त की रेवड़ियां देश के आर्थिक विकास में बाधक है !

अखिल भारतीय वादविवाद प्रतियोगिता 28 जनवरी को

कुक्षी। युवा मंच द्वारा अपने दिवंगत साथियों स्व. प्रो .लक्ष्मीकांत गुप्ता ‘लखिया ‘की 38 वीं पुण्यतिथि तथा स्व. श्री कैलाश भायल, स्व. सुरेन्द्र जैन व स्व. राजेन्द्र खानविलकर को समर्पित यह आयोजन 28 जनवरी को होता है। इस बार 28 जनवरी 2024 को सायं 7 बजे से स्थानीय जवाहर चौक में होने वाले इस वादविवाद प्रतियोगिता का विषय ‘मुफ्त की रेवड़ियां देश के आर्थिक विकास में बाधक है’ रखा गया है । प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 4444 रुपए , द्वितीय 3333 , तृतीय 2222 तथा चतुर्थ पुरस्कार 1111 के साथ प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र दोनों पक्षों में प्रदान किया जावेगा । प्रतियोगी को कुल 5 मिनिट का समय दिया जावेगा। पंजीयन राशि 100 रुपए रखी गई है । प्रतियोगी अपना पंजीयन हीरालाल हम्मड़ 9981092655 या मनोज साधु 9993109009 को अपना नाम , पता व पक्ष या विपक्ष में भाग लेने की सूचना की जा सकती है ।
मंच के संरक्षक मण्डल में रमण रावल, प्रकाश गुप्ता, महेन्द्र सेठ गुप्ता, पं. मनोहर मण्डलोई, नरेश चौधरी तथा परामर्शदाता सुनेश जैन, मनोज साधु , डॉ. निर्मल पाटीदार, कृष्णकांत गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतीश निरखे, राजेन्द्र गुप्ता हैं ।अनुशासन प्रबन्धक अनिल पारीख व कोषाध्यक्ष हीरालाल हम्मड़ हैं। युवा मंच के अध्यक्ष रवि पूनमचंद जैन , महासचिव विशाल मंडलोई, उपाध्यक्ष यतीन्द्र डुंगरवाल ,सौरभ भायल, रवि ब्रजवासी व सचिव हरिश भावसार हैं ।
विगत 37 वर्षों से अनवरत रूप से जारी इस रात्रिकालीन वादविवाद प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागियों से शामिल होने की अपील ओमप्रकाश सोनी , प्रफुल्ल जैन , भूपेन्द्र वर्मा , देवेन्द्र जैन , राजेश मालवीय , गोपाल सोनी , कमल रावत , लाेकेश चौहान , राकेश गुप्ता , मुकेश गुप्ता , विश्लेष सोनी , जितेन्द्र सोनी , राकेश गुप्ता , आशीष परसाई , चंचल सेन , जगदीशचन्द्र गुप्ता , जयदीप गुंजाल , अमित सोनी , राजेन्द्र जैन , सुशील जैन , जिनेन्द्र जैन , अविनाश शर्मा , महेश पाटीदार , मुकेश पाटीदार , सौरभ भायल , रूपेश बड़जात्या , हर्षित मुकाती , नीलेश बड़जात्या, अनिल कोठारी , मुकेश सोलंकी , कपिल गुंजाल, मनीष भावसार, विकास राठौड़ आदि ने की है । कुक्षी से बाहर के प्रतियोगियों को न्यूनतम 20 से 75 किलोमीटर तक 100 रुपए , 76 से 200 किलोमीटर तक यात्रा भत्ता 200 रुपए स्थान की दूरी अनुसार देय होगा ।

Translate »