सिख गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शुरू की हॉकी प्रीमियर लीग पहले दिन खेले गए चार मुकाबले

522 Views

राजेश शर्मा

नई दिल्ली – दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में सिख गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया व यंग दिल्ली ह‌ॉकी एसोसिएशन के द्वारा हॉकी प्रिमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
24 दिसंबर से शुरू होने वाली यह लीग 26 दिसंबर तक चलेगी। इस लीग में स्कूल, कोलेज व अकेडमी की मिली जुली 8 टीमें शिरकत कर रही हैं।
हॉकी प्रीमियर लीग के उद्घाटन अवसर पर सिख गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन हरजीत सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी एन के सैनी, गुरदीप सिंह, सुनील सरीन, तेजेन्द्र पाल सिंह, दविन्द्रर शर्मा, यंग दिल्ली हॉकी एसोसिएशन के प्रमुख सरदार गुरप्रीत सिंह के अलावा स्किपिंग (रस्सी कूद) खेल में जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सरदार हरबख्स भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वही इस मौके पर सिख गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा 2020 में साउथ एशियन चैंपियनशिप में सिलवर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत सरदार हरबख्स को सिख गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया ने का ब्रैंड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।


लीग के पहले दिन चार मुकाबले खेले गए इसमें पहला मुकाबला श्यामलाल कॉलेज और खेड़ा गढ़ी एकेडमी के बीच खेला गया। इस मुकाबले श्यामलाल कॉलेज टीम को खेड़ा गढ़ी ने सडन डेथ में  7-1 से पछाड़ा, दूसरा मैच सुभाष नगर ट्रेनिंग सेंटर मोता सिंह स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सुभाष नगर टीम 5-3 से मुकाबला जीता। तीसरे मुकाबले के लिए घूमन हेड़ा व जामिया मिलिया इस्लामिया टीम मैदान पर उतरी जिसमें घूमन हेड़ा  ने 5-1 से अपना मुकाबला जीता वहीं चौथे मुकाबले में नांगलोई अकेडमी व जीबीएसएस घिटोरनी इलेवन टीम ने अपनी शानदार पारी खेली और घिटोरनी इलेवन ने 5-0 से अपना मुकाबला जीत लिया। 26 दिसंबर मंगलवार को अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे।

Translate »