बड़ा गणपति पर भारत की जीत के लिए किया हवन यज्ञ

इन्दौर। श्री चारभुजा सेवा मंडल कालानी नगर इंदौर द्वारा आज एशिया के सबसे बड़े गणपतिजी बड़ा गणपति मंदिर इंदौर के प्रांगण में भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में भारत की प्रचंड जीत के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ा गणपति मंदिर के पुजारी दाधीचजी के व आचार्य विष्णु पंडित जी के सानिध्य में घनश्याम वैष्णव, ओमप्रकाश मंत्री, देवकी, पप्पू शर्मा, संजय तिवारी, सुनील शर्मा, राजेश शर्मा और मातृशक्ति के रूप में सीमा शर्मा परिवार द्वारा एवं मंदिर के प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तों द्वारा हवन में अपनी आहुति प्रदान की गई और भगवान श्री गणेश के चरणों में व चारभुजाजी से भारतीय टीम की जीत की मंगल कामना की गई।