जयस ने संभाला मोर्चा, जारी की 30 प्रत्याशियों की पहली सूची

937 Views

जो बिक जाए हम वो नहीं, जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिय हमने टीम जयस को उतारा है चुनावी रण में

इन्दौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की धड़कनों को तेज करते हुए जयस आदिवासी संगठन ने अपने समर्थन के साथ 30 प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारने का ऐलान किया है। जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझालदा ने पहली सूची जारी करते हुए मीडिया को बताया कि हम अभी 30 प्रत्याशियों को जयस के समर्थन के साथ मैदान में उतार रहे है और हमें उम्मीद है कि ये हमारे सारे प्रत्याशी टंट्या मामा भील के सपने को सार्थक करते हुए भारी मतों से विजयश्री हासिल करेंगे।’

प्रदेश महासचिव गेंदा लाल रणदा ने बताया कि हम जल्द ही अगली सूची भी जारी करेंगे । सूची को स्क्रीन कमेटी के माध्यम से एवं जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, प्रदेश महासचिव गेंदालाल रणदा जयस एवं जयस चुनाव आयोग कमेटी,अध्यक्ष बाला मोरी के माध्यम से यह सूची जारी की है।’

बाला मोरी ने कहा कि ‘आने वाले समय में जयस जल, जंगल जमीन, पलायन, भुखमरी, कुपोषण, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के लिए अपने मुद्दों से जुड़ी चुनावी रणनीति को लेकर मैदान में उतर रहा है जिससे हर पिछड़े तबके की जाति के लिए विकास ही जयस का प्रमुख मुद्दा है।’

जयस का मानना है कि आम जनता भाजपा और कांग्रेस से ऊब चुकी है और एक अच्छे विकल्प की प्रतिक्षा कर रही है। जयस ऐसा ही शानदार विकल्प बनकर आ रही है। हम अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लडेंगे और जीत सच्चे आदिवासी मानुष की होगी ये तय हैं।

जयस समर्थित उम्मीदवारों की सूची

Translate »