
कुक्षी। नगर के सकल हिन्दू समाज के सभी प्रमुखों द्वारा अनंत चतुर्दशी पर वर्ग विशेष द्वारा हुए पथराव की घटना के विरोध में हिन्दू एकता महारैली निकाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से दिया गया।
प्रशासन द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए समय की मांग की गई है, साथ ही समाजजनों द्वारा आम जनता की परेशानियां आम जन जीवन को ध्यान में रखते हुए हिन्दू समाज के द्वारा शाम से ही अपने अपने प्रतिष्ठान खोलने एवं कल से नियमित व्यापार प्रारंभ करने का आग्रह किया।
सकल हिन्दू समाज का कहना है कि, संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है, ज्ञापन में स्पष्ट रूप से प्रशासन को अवगत कराया गया है कि मांगे पूर्ण नहीं होने की स्थिति मे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
