इंदौर नगर निगम के ग्रीन बॉण्ड को मिला अच्छा प्रतिसाद, देश का पहला नगर निगम जो लाया ग्रीन बॉन्ड

378 Views

निगम द्वारा जारी ग्रीन बॉण्ड 2.30 घंटे के अंदर ही हुए ओव्हर सब्क्राईस

इंदौर दिनांक 10 फरवरी 2023। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार करते हुए, जलूद जिला खरगोन में रूपये 240 करोड से 60 मेगावाट का सौर उर्जा संयंत्र लगाने के लिये 244 करोड रूपये के आज सुबह 10.30 बजे से ग्रीन बॉण्ड इश्शु किये गये थे।  

महापौर श्री भार्गव व आयुक्त पाल ने बताया कि निगम द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से जारी किये गये ग्रीन बॉण्ड को आज प्रातः 10.30 बजे इशु किये गये, निगम द्वारा जारी ग्रीन बॉण्ड को निवेशको का अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसके परिणाम स्वरूप ग्रीन बॉण्ड इशु करने के उपरांत मात्र 2.30 घंटे में ही ग्रीन बॉण्ड के माध्यम से 300 करोड जुटाए गये।   

विदित हो कि इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला इंदोर देश का पहला शहर है, जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है, इस ब्रान्ड का मुल्य राशि रूपये 1 हजार प्रति बॉन्ड है, जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तथा प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है, जिसको एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त बॉन्ड है, यह ग्रीन बॉन्ड दिनांक 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिये जारी किये थे, उक्त बॉन्ड को बंद करने की अवधि 14 फरवरी 2023 निश्चित की गई थी, किंतु निगम द्वारा बॉण्ड जारी करते ही मात्र 2.30 घंटे में ग्रीन इशु ओव्हर सब्क्राईस हो गये।
Translate »