वैष्णव कन्या विद्यालय में अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न

260 Views

“सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें विद्यार्थी”

इंदौर। श्री वैष्णव कन्या विद्यालय गुमास्ता नगर में अंतर विद्यालयीन निबंध, चित्रकला और गायन-वादन प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में शहर के 19 विद्यालयों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक और पत्रकार श्री मुकेश तिवारी थे। श्री तिवारी ने छात्र-छात्राओं को आव्हान किया कि वह नकारात्मकता को नकारते हुए सकारात्मक भाव के साथ अपने शैक्षणिक भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और आगे बढ़ें। प्रतिस्पर्धा से घबराएं नहीं क्योंकि जब तक प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं होंगे सफलता या विजय नहीं मिलेगी।

अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाशचंद्र आगार ने की। निबंध प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती महिमा शुक्ला, चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक श्री अंकित रघुवंशी, सुगम संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक संचित तेलंग श्रीमती शुभदा मराठे थे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या सुश्री ममता शुक्ला द्वारा किया गया एवं अतिथि परिचय दिया गया। सामूहिक भजन प्रतियोगिता में एमराल्ड हाइट्स प्रथम चमेली देवी पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा न्यू पिंक फ्लावर हाई सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा चलित मंजूषा एमराल्ड हाइट्स स्कूल को प्राप्त हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में चलित मंजूषा नेशनल पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई।

इस अवसर संस्था के अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया, उपाध्यक्ष श्री कमल नीमा, सचिव श्री अनिरुद्ध नागर, सहसचिव अमित पसारी एवं कोषाध्यक्ष श्री अशोक तोतला, श्री वैष्णव समूह के सीबीएसई स्कूल ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती रश्मि तलवार एवं प्राचार्य सुश्री ममता शुक्ला उपस्थित रहे।

Translate »