डॉ. नितिन उपाध्ये भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

379 Views

इन्दौर। अप्रवासी भारतीयों में भी हिन्दी के प्रति प्रेम और हिन्दी के विस्तार के लिए कर्मठता है। इसी कड़ी में दुबई, युएई में कार्यरत, प्रोफेसर व दुबई काव्य मंच के अध्यक्ष डॉ. नितिन उपाध्ये को मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा शनिवार को इन्दौर प्रेस क्लब में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, अन्तराष्ट्रीय कवि अतुल ज्वाला, डॉ. प्रेरणा ठाकरे व ख्यात व्यंग्यकार सुषमा व्यास राजनिधि ने सम्मान प्रदान किया।

ज्ञात हो कि डॉ उपाध्ये 8 से अधिक देशों में हिन्दी भाषा के प्रचार के लिए कार्यरत है, अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के विस्तार के लिए काम कर रहे है और स्वयं अच्छे गीतकार है।
डॉ प्रेरणा ठाकरे की पुस्तक महक जाफ़रानी के विमोचन समारोह में डॉ उपाध्ये को संस्थान द्वारा हिन्दी प्रचार कार्यों के लिए भाषा सारथी सम्मान प्रदान किया गया है। इस अवसर पर कवि गौरव साक्षी, नितेश गुप्ता, जलज व्यास, अंशुल व्यास आदि मौजूद रहें।

Translate »