मकर सक्रांति पर गौ शाला में गौमाता को जलेबी खिलाई

403 Views


कुक्षी
प्रतिवर्ष नगर के लक्ष्मी गौशाला पर सियाराम संगठन द्वारा गौमाता को गुड़ से बनी जलेबी खिलाई जाती है उसी परंपरा को जारी रखते आज लक्ष्मी गौशाला पर संगठन के सदस्यों द्वारा कुक्षी के थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान , लक्ष्मी गौशाला के अध्यक्ष प्रहलाद माहेश्वरी , की उपस्थिति में संगठन के अतुल जैन वकील साहब, सुरेश तांतेड़, संजय पाटीदार, महेंद्र शर्मा गुड्डू, विक्की डूंगरवाल, दीपक नामदेव, लोकेश चौहान, दिलीप सोलंकी, राहुल गुप्ता, मनीष भावसार, सौरभ अग्रवाल, राहुल सुगंधी, आदि ने इस आयोजन की पूर्णाहुति की।

Translate »