कल्पेश वाघ की पुस्तक का विमोचन रविवार को

504 Views

इन्दौर। ऊर्जावान युवा कवि कल्पेश वाघ की पुस्तक ‘समय अभी तक वहीं खड़ा है’ का विमोचन 16 जनवरी 2022, रविवार, सायं 6 बजे आनंद मोहन माथुर सभागार, इंदौर प्रेस क्लब में साहित्य अकादमी मप्र शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे, संस्कार भारती मालवा प्रान्त के अध्यक्ष योगेंद्र पिपलोनिया, इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी व संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

पुस्तक को संस्मय प्रकाशन, दिल्ली ने प्रकाशित किया है। और कल्पेश मूलतः उज्जैन जिले के खाचरौद के रहने वाले हैं। काव्य संग्रह ‘समय अभी तक वहीं खड़ा है’ में युवा कवि कल्पेश वाघ के मुक्तक, कविता और गीत हैं। इस पुस्तक को प्रथम पुस्तक प्रकाशन योजना के अंतर्गत साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश से चयनित होकर अनुदान भी मिला है। पुस्तक विमोचन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सम्पन्न होगा।

Translate »