आर्यावृत षट्दर्शन साधु मंडल में दादू महाराज राष्ट्रीय सचिव मनोनीत

580 Views

इंदौर। गजासिन शनि धाम इंदौर के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर दादू महाराज को आर्या वृत्त षट्दर्शन साधु मंडल में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनयन किया गया। भोपाल में आयोजित दो दिवसीय 5-6 दिसंबर 2020 राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय संयोजक महंत रविन्द्र दास महाराज ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गरीबदास महाराज द्वारा दादू महाराज को ,शॉल श्रीफल भेंटकर मनोनयन पत्र दिया गया , पीतांबरा मंदिर भोपाल में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में महामंडलेश्वर शंकर दास महाराज,महंत पवन सुतदास ,महामंडलेश्वर राम भूषण दास,महंत गीता दास सहित भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर,विधायक पी सी शर्मा सहित सौ से अधिक साधु संत उपस्थित थे। राष्ट्रीय संयोजक महंत रविन्द्र दास महाराज ने राष्ट्रीय सचिव के साथ ही प्रदेश मंत्री का भी अतिरिक्त प्रभार दादू महाराज को सौंपा। मनोनयन पर सांसद शंकर लालवानी,विधायक महेंद्र हार्डिया,मालिनी गौड़,रमेश मेंदोला,राजेश सोनकर ,अरविंद जोशी सहित शिष्य व भक्तों ने बधाई दी।

Translate »