न्यायालय कार्य अपने घर या ऑफिस से मोबाइल फोन के माध्यम से किया जा सकेगा

454 Views

देवास खबर हलचल न्यूज़ लक्ष्मण जाधव

देवास-देवास जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल,सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते अभिभाषक साथियों अब न्यायालय कार्य अपने घर या ऑफिस से मोबाइल फोन के माध्यम से कर सकेंगे । इस हेतु माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने इस कार्य हेतु द्वितीय सत्र न्यायाधीश महोदय श्री गंगाचरण दुबे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री खान साहब को अधिकृत किया।श्री दुबे ने बताया कि इस ऐप प्रसारित होने के बाद व इसका अध्ययन कर सभी अभिभाषक उपयोग करें सकेंगे। इसके के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिगरूम का भी शुभारंभ किया गया ।जो अभिभाषक साथी ऐप का उपयोग नहीं कर सकता है व वीसी रूम में आकर अपना कार्य कर सकेंगे है। 

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर म.प्र द्वारा रिमोट प्वाइंट एंड हैल्प डैस्क स्थापित की है। जिनके अंतर्गत जिला एवं तहसील न्यायालयो ने  नोडल अधिकारी, सिस्टम आफिसर की नियुक्तियां की गयी है। न्याय सेवा सदन न्यायालय परिसर,जिला न्यायालय देवास में श्री हेमराज सनोडिया जिला रजिस्ट्रार,श्री मनीष मेड़ा सिस्टम ऑफिसर व् पुष्पेंद्र सिंह तोमर नियुक्त किया गया है। तहसील न्यायालयों में पत्र अनुसार नोडल अधिकारी, सिस्टम आफिसर की नियुक्तियां की गयी है।

Translate »