जरूरतमंदों को एक समय का भोजन उपलब्ध करा रही श्री राम मंदिर समिति

359 Views

देवास खबर हलचल न्यूज लक्ष्मण जाधव
किर्लोस्कर ब्रदर्स ने हाथ बढ़ाया सहयोग का

देवास। कोरोना महामारी के चलते लोकडाउन पूरे देश में चल रहा है। नित्य मजदूरी करने वाले विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों एवं गरीब जरूरतमंदों के सामने राशन की कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे जरूरतमंदों की सेवा में श्री राम मंदिर समिति, संस्था बड़केश्वर इटावा के कार्यकर्ता निरंतर 25 मार्च से इनकी सेवा में लगे हैं। मंदिर समिति संयोजक दिलीप बांगर ने बताया कि 200 परिवारों के 650 सदस्यों एवं सेवा बस्तियों में रह रहे परिवारों को कार्यकर्ता अपने हाथों से भोजन तैयार कर एक समय का भोजन प्रदान कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य में विभिन्न दानदाताओं के सहयोग के साथ देवास किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड ने समिति को आटा, दाल, चावल, तेल, भोजन बनाने की सामग्री का सहयोग प्रदान किया। किर्लोस्कर ब्रदर्स के एचआर हेड जयेंद्र नाथ चतुर्वेदी, बजरंग मिश्रा, कमलेश शुक्ला, मनोज जोशी, भालेराव मिसाल ने इस सेवा कार्य की प्रशंसा की। समिति ने इस परोपकारी कार्य में किर्लोस्कर ब्रदर्स एवं अनेकों सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ऐसे भीषण संकट की स्थिति में शहर के प्रबुद्ध जनों मैं जरूरतमंदों की मदद का आग्रह किया कि श्री राम मंदिर समिति सभी जरूरतमंदों के लिए एक समय का भोजन इटावा से उपलब्ध करा रही है। जिसे भोजन प्राप्त करना है वहां से राम मंदिर इटावा पर संपर्क कर सकता है।

Translate »