राजेन्द्र नगर थाने से जागरूकता का संदेश

635 Views

(खबर हलचल न्यूज)

इन्दौर । नगर में कोरोना से भयावह स्थिति निर्मित होती जा रही है, ऐसे समय में स्थानीय राजेंद्रनगर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा रेती मंडी चौराहे से लेकर राजेंद्रनगर चौराहे तक कई स्थानों पर ‘घर पर रहें-सुरक्षित रहें’ जैसे प्रचार वाक्य पेंट से सड़कों पर पुतवाएँ, ताकि लोग यदि सड़क पर आएँ भी तो उन्हें संदेश मिलता रहें।
थानाप्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में महिला सब इंस्पेक्टर सुषमा पटोलिया और आरक्षक रजत लोडवाल ने यह कार्य किया।

Translate »