जुडो कराटे में अमीषा ने किया नगर का नाम रोशन

404 Views

हरदा / टिमरनी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित कर टिमरनी जूडो खिलाड़ी अमीषा पिता रूप काले का चयन 78 किलो वजन वर्ग भार मैं मध्य प्रदेश की टीम से हुआ था जिसमें की अमीषा ने कई राज्यों के खिलाड़ियों को पटखनी देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया इसी के साथ मध्यप्रदेश के लिए पहला पदक भी अर्जित किया 10 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले खेल के इस विशाल आयोजन में अमीषा ने पहली बार में ही पदक अर्जित कर नगर समेत प्रदेश का भी नाम गौरवान्वित किया सरकार की और से 50000 रुपए एवं ढेर सारे गिफ्ट भी मिले है टिमरनी कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया अमीषा के नाम साल भर में ही दो राष्ट्रीय पदक अर्जित किए एक महाविद्यालय में और एक खेलो इंडिया यूथ गेम में इस अवसर पर पुलिस विभाग से किशन उइके टिमरनी महाविद्यालय जूडो प्रशिक्षिका भावना चौबे लोकेश प्रधान आयरन गर्ल मध्यप्रदेश मना मंडलेकर अमित विग जयप्रकाश यादव जूही सिंग अनीश कहार अनिल मल्हारे दिव्या विले मानसी जाट तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी एवं कराटे परिवार टिमरनी ने बधाई देकर अमीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की है

Translate »