पाकिस्तान छोड़कर भारत आए हिंदू शरणार्थियों ने किया जेपी नड्डा का सम्मान

310 Views

इंदौर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर धार्मिक प्रताड़ना के चलते भारत आए हिंदू शरणार्थियों ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का स्वागत करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को सम्मान किया।सीएए के समर्थन में यहां भाजपा द्वारा आयोजित ‘आभार सम्मेलन’ में हिंदू शरणार्थियों ने नड्डा का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया।
इनमें से कुछ लोगों ने मंच पर आकर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर धार्मिक प्रताड़ना, एक नागरिक के तौर पर भेदभाव, जबरन धर्म परिवर्तन, युवतियों के अपहरण और बलात्कार के आरोप लगाये और मातृभूमि पाकिस्तान को अलविदा कहने की भावुक आपबीती भी सुनाई।शरणार्थियों ने CAA के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वे अब पाकिस्तान लौटना नहीं चाहते हैं और उन्होंने जल्द से जल्द भारत की नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई।

Translate »