अंधे कत्ल का पर्दाफाश अवैध संबंध के चलते दोस्त नेही उतारा मौत के घाट खबर हलचल न्यूज़ देवास लक्ष्मण जाधव

375 Views

देवास । चंद्रशेखर आजाद नगर बीराखेड़ी स्थित खेत में 19 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी बद्रीलाल पिता बुद्धा जी के खेत में अज्ञात शव पाया गया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर सीएसपी अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया । टीम के द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप मैं वायरल किया गया सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के पुत्र अजय व चेहरे भाई अमन सिंह निवासी दुगनी के द्वारा मृतक की पहचान अंतर सिंह पिता जीवन सिंह राजपूत निवासी दुगनी पीपलरावां के रूप में की गई पहचान होने पर जांच के दौरान मृतक की पीएम रिपोर्ट मैं पाया गया कि मृतक पप्पू उर्फ अंतर सिंह की मौत उसके सिर में चोट आने से हुई है मृतक के पुत्र अजय और पुत्री उषा ने बताया कि उसके पिता घर से घटना वाली रात लगभग 11:00 बजे आधार कार्ड पेन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आरसी बुक लेकर गए थे । घटना की जांच के लिए टीम जब मृतक पप्पू उर्फ अंतर सिंह के पैतृक गांव दुगनी पीपलरावां गई तो पता चला मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर अपने दोस्त विजेंद्र मीणा के साथ शराब पिया करता था घटना वाली रात मृतक अपने दोस्त विजेंद्र मीणा के साथ घर पर शराब पीकर आया था कुछ ही देर बाद वापस चला गया और वापस नहीं आया और सुबह उसका शव चंद्रशेखर आजाद नगर ग्राम बीरा खेड़ी क्षेत्र के जंगल में पाया गया मामले में जब मृतक की पत्नी दीपकुंवर बाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो रात को 11:30 बजे सो गई थी और सुबह 7:00 बजे सो कर उठी और इस बीच रात को उसके द्वारा किसी से कोई बातचीत नहीं की गई जबकि पुलिस जांच में यह पाया गया कि मृतक के दोस्त विजेंद्र मीणा के बीच रात्रि में उसके द्वारा कई बार बातचीत की गई थी मुखबीर की सूचना के आधार पर विजेंद्र मीणा को उज्जैन से पकड़कर थाने लाकर उससे पूछताछ मैं उसने बताया मृतक पप्पू उर्फ अंतर सिंह उसका दोस्त था जो कि शराब पीने का आदी था तथा अक्सर शराब पीकर उसकी पत्नी दीपकुंवर बाई के साथ मारपीट करता था मेरा अक्सर पप्पू उर्फ अंतर सिंह के घर आना-जाना रहता था इसी कारण धीरे-धीरे दीपकुंवर बाई से बातचीत होने लगी वह हमारे आपस में प्रेम संबंध बन गए और घटना वाले दिन भी मैं पप्पू उर्फ अंतर सिंह के शांतिपुरा देवास वाले घर पर गया था वहां मुझे मालूम पड़ा कि पप्पू ने दीपकुंवर बाई को इमाम दस्ते से सिर पर मार कर चोट पहुंचाई है जिस पर मैं पप्पू पर बहुत गुस्सा हुआ और उसी शाम को मैंने पप्पू को साथ में ले जाकर शराब पी और मेंढकी चक स्थित दरबार के ढाबे पर खाना खाया इसके बाद मैंने पप्पू की पत्नी दीप कुंवर से बात करी उसने बताया कि मैं भी इससे बहुत हमेशा आए दिन मारपीट करता रहता है आज भी मारा है तो मैंने दीपकुंवर की सहमति लेकर पप्पू को ले जाकर चाणक्यपुरी मल्टी के पीछे पप्पू के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी तथा उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके पास के कागज आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आरसी बुक मैंने निकाल कर अपने पास रख लिए थे उक्त घटना मे मृतक की पत्नी दीप कुंवर बाइ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Translate »