सिमरी तलाई विद्युत उप-केन्द्र को मिला आईएसओ प्रमाण-पत्र

456 Views

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिमरी तलाई विद्युत उप-केन्द्र (पिपरिया संभाग) को उत्कृष्ट डिजाइन, कार्य-प्रणाली और तकनीकी रूप से सक्षम होने पर आईएसओ-9001 प्रमाण-पत्र मिला है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह और कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने होशंगाबाद वृत्त के एसटीसी और एसटीएम के अधिकारियों और लाइन स्टॉफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

सिमरी तलाई उप-केन्द्र अभी हाल ही में निर्मित हुआ है। अब इस उप-केन्द्र से सिमरी तलाई और उसके आसपास के चार दर्जन से अधिक गाँवों को पर्याप्त वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे विद्युत व्यवधानों में भी कमी आयेगी।

Translate »