हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कवि पंकज पलाश जी ने दिया समर्थन

430 Views

इंदौर। हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान व हिन्दीग्राम द्वारा संचालित आंदोलन को हिन्दी के उम्दा कवि एवं ग़ज़लकार पंकज पलाश जी का भी साथ मिला व उन्होंने हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने के लिए समर्थन दिया गुरुवार को शहर में पधारे अन्तराष्ट्रीय कवि पंकज पलाश जी से संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन अविचल व इरशाद खान ने भेंट की। हिंदी आंदोलन के बारे में विस्तार से बताया एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में चर्चा की, साथ ही कवि अंशुल व्यास, नितेश कुशवाह भी मौजूद रहे। पंकज पलाश जी ने प्रसन्नता पूर्वक हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु संचालित आंदोलन को अपना साथ देने का वादा किया, तथा संस्थान को समर्थन भी प्रदान किया। इस मौके पर डॉ अर्पण जैन अविचल ने अपनी पुस्तक ‘काव्यपथ’ भी भेंट की।

#संस्मय #मातृभाषा #हिन्दीग्राम

Translate »