जिला अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए बनाया जाएगा सम्पवेल-कलेक्टर।

481 Views

जिला अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए बनाया जाएगा सम्पवेल-कलेक्टर
रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
हरदा
हरदा कलेक्टर एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला अस्पताल से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति द्वारा सम्पवेल निर्माण का निर्णय लिया गया। कलेक्टर विश्वनाथन ने निर्देश दिये कि इस कार्य को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। साथ ही अस्पताल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि समिति की अगली बैठक से पूर्व यह कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होने कायाकल्प अभियान के अंतर्गत अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिये पर्याप्त व्यवस्था करें तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाए। 
साथ ही अस्पताल में बन्द पड़े प्राईवेट वार्ड को पुनः प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए इसके लिये व्यवस्थित कार्य योजना तैयार करने के लिये कहा। उन्होने कहा कि अस्पताल के अन्दर विभिन्न विभागों के लिये साईन बोर्ड लगाये जाये ताकि मरीजों को इन्हें ढूंढने में परेशानी न हो। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वे शहर के विभिन्न भागों में अस्पताल के लिये साईन बोर्ड लगवाए। कलेक्टर ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को नगर पालिका द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई के संबंध में जानकारी देने के लिये पोस्टर लगवाने के निर्देश दिये ताकि उन्हें भोजन के लिये परेशानी न हो। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र चिकित्सकों के लिये रोस्टर तैयार कर जिले के विभिन्न भागों में नेत्र शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा प्रतिमाह जिला अस्पताल में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा वीडियो कान्फे्रन्स के माध्यम से की जावेगी। बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में मेकेनाईज्ड लाॅन्ड्री की व्यवस्था प्रारम्भ हो जाएगी। 
बैठक में सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डाॅ. सेंगर एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Translate »