बदनावर सहित आसपास के कई गांवों में उज्जैयनी मनाई…इन्द्रदेवता हुए प्रसन्न।

बदनावर सहित आसपास के कई गांवों में उज्जैयनी मनाई

इन्द्रदेवता हुए प्रसन्न

बदनावर – बदनावर एवं आसपास के क्षेत्र में बारिश की लंबी खीच के चलते आज बदनावर सहित क्षेत्र के तिलगारा , कंकराज , काछीबडोदा ,घटगारा सहित लगभग 16 ,17 गांवो में इन्द्रदेवता को मनाने के लिए उज्जैयनी मनाई ओर भजन कीर्तन भी किए जिससे इन्द्रदेवता प्रसन्न हुए और बारिश होने लगीं जिससे किसानों ने राहत की सांस ली