देवास पुलिस ने अंधे कत्ल का 36 घंटे में किया खुलासा

470 Views

देवास सतवास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुनर्वास अफजल सरकार के खेत में 22 जून को सतवास पुनासा रोड पर 30 -32 साल के युवक का रक्तरंजित शव जंगल में पड़े होने की सूचना पड़ोस के खेत वाले अलवर मेवाती द्वारा थाना सतवास पर प्राप्त होने पर सूचना पर तत्काल सतवास पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके की कार्रवाई की और अज्ञात मृतक की पहचान उसकी पत्नी परवीन की साउथ तोड़ा इंदौर द्वारा सतवास पहुंचने पर शव की पहचान अपने पति भूरा उर्फ राजू पिता हबीब अंसारी जिसकी उम्र 35 वर्ष निवासी 159 जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा इंदौर के रूप में की गई ।
हम बता दे मृतक भूरा उर्फ राजू की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा आरोप की पतारसी नगद इनाम की घोषणा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर नीरज चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद पुलिस निर्भयसिंह अलावा के निर्देशन में अनुभाग के थाना प्रभारियों की टीम का गठन कर टीम को अलग-अलग टास्क दिए गए मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि 21 को पति भूरा रेवर मुसलमान निवासी जवाहर मार्ग इंदौर के साथ घर से आखिरी बार निकला मृतक की पत्नी परवीन द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तलाशी इंदौर और उसके संभावित स्थानों पर आरोपी पिता आरिफ खान निवासी दौलतगंज इंदौर से पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपी रेहवर द्वारा अपने साथी नासिर पहलवान और साथी जावेद निवासी जूनी इंदौर के साथ मिलकर हत्या पुराने मामले में रंजीश की बात को लेकर कर दी गई।
घटना के मुख्य आरोपी नासिर पहलवान द्वारा आरोपी साथी रेहवर को हत्या के लिए देसी पिस्टल मय राउण्ड के देकर जावेद और चाटु के साथ मृतक भूरा उर्फ राजू को रेहवर द्वारा फोन लगाकर सतवास कन्नौज क्षेत्र में जाने के लिए तैयार कर आरोपी रेहवार द्वारा एवं जावेद द्वारा अपनी पल्सर गाड़ी से मृतक भूरा उर्फ राजू को बिठाकर सतवास लेकर आया और मुख्य आरोपी नासिक काले रंग की प्लैटिना मोटरसाइकिल से अलग से सतवास पहुंचने के पूर्व रास्ते में आरोपी रेहवार व जावेद द्वारा मृतक को काफी नशा करा दिया गया था बाद में रात्रि के समय मुख्य आरोपी नासिक द्वारा मृतक को सिकंदर खेड़ी के जंगल में मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए और वहां पर जाकर घटना के मुख्य आरोपी नासिर पहलवान द्वारा घटना की बात कर के साथ आरोपी द्वारा दी गई मुसलमान के मुंह में घुसा कर गोली मारकर हत्या कर दी ।
इस बात का खुलासा आज देवास पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कही आरोपी रेहवार से एक देशी पिस्टल जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर डॉक्टर नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक निर्भय सिंह अलावा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेश उपेंद्र छारि थाना प्रभारी खातेगांव सज्जन मुकाती थाना प्रभारी टोंकखुर्द व्हीपी शर्मा थाना प्रभारी जयराम चौहान थाना प्रभारी नाहर दरवाजा हरीश जेजूलकर थाना प्रभारी बागली अमित सोनी उप निरीक्षक राजेंद्र पवार थाना सतवास उपनिरीक्षक अमित सोलंकी उपनिरीक्षक थाना सतवास प्रधान आरक्षक विजय यादव प्रधान आरक्षक भागवत नारायण तिवारी आरक्षक आरक्षक महेंद्र यादव आरक्षक सुरेश शर्मा जितेंद्र गोस्वामी यशवंत सिंह तोमर थाना कन्नौद सायबर सेल आरक्षक सचिन चौहान शिव प्रताप सिंह सिंगर आरक्षक राहुल पटेल सेंट्रल कोतवाली इंदौर का उक्त अंधेकत्ल को अल्प समय अवधि मैं सुलझाने में सराहनीय योगदान रहा ।
उक्त टीम को देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की

Translate »