चैत्र नवरात्रि को लेकर एसडीएम ने माता टेकरी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया…साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश।

444 Views

चैत्र नवरात्रि को लेकर एसडीएम ने माता टेकरी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

देवास चैत्र नवरात्रि पर्व शुरू होने को है। और माता टेकरी पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। इसी के चलते देवास एसडीम जीवन सिंह रजक ने आज सुबह अचानक माता टेकरी पर पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।एसडीएम की मौजूदगी में ही नगर निगम के अमले द्वारा टेकरी पर सफाई भी कीगई। गौरतलब रहे कि नवरात्रि पर्व के दौरान लाखों की तादाद में माता के दर्शनों के लिए यहां पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है । पिछले कुछ दिनों से देखने में आया है कि विश्व प्रसिद्ध देवास स्थित माता टेकरी पर अव्यवस्थाओं एवं गंदगी का चारों ओर आलम पसरा हुआ है । जिसके चलते श्रद्धालुओं एवं आम लोगों में काफी नाराजगी का माहौल बना हुआ है । इसी के चलते आज देवास एसडीएम ने अचानक सुबह पहुंचकर टेकरी पर समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही उपस्थित मंदिर प्रशासन के कर्मचारी एवं निगम के कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए एवं आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा महसूस ना हो इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए । पानी की व्यवस्था माता टेकरी पर सुचारू रूप से बनी रहे इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब रहे कि हाल ही में टेकरी परिक्रमा क्षेत्र में आग लगने से व्यवस्थाओं पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे।

Translate »