पोषण पखवाड़े के अंतर्गत अन्नप्राशन मनाया

333 Views

पोषण पखवाड़े के अंतर्गत अन्नप्राशन मनाया टोंकखुर्द । पोषण पखवाड़े के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है तथा अधिकतम लोगों तक हर घर पोषण त्योहार का संदेश पहुंचाया जा रहा है, इसी के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव के मार्गदर्शन में टोंककला में प्रभात फैरी निकाली गई तथा गीत एवं नारे के माध्यम से “हर घर पोषण त्योहार का” संदेश पहुंचाया गया तथा वृक्षारोपण किया गया। पर्यवेक्षक पार्वती मालवीय द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 6 माह के पश्चात शिशु को ऊपरी आहार में अर्द्धठोस आहार, दलिया, खीर, फल ,टेक होम राशन से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने तथा बच्चों को खिलाने के बारे में समझाया गया जिससे बच्चा कुपोषित ना हो। इस अवसर पर एएनएम शशिकला खिंची, आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा क्षेत्र की महिलाएं एवं गर्भवती ,धात्री माताएं उपस्थित थी।

Translate »