योग के माध्यम से विवाह बंधन में बंधे संचिता व दिमित्रो।

479 Views

 

*उज्जैन* शादी के लिए कुंडली मिलान के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन सहज योग के जरिए शादी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. सहज योग विवाह अध्यात्म पर आधारित होता है. सहज योग के माध्यम से यूक्रेन की राजधानी कीव के दीमित्रो वेलीहोटस्की और उज्जैन की संचिता कुलकर्णी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है.
शादी के बंधन में बंधी संचिता कुलकर्णी ने बताया कि सहज योग द्वारा अध्यात्म से जीवन साथी चुनने के लिए एक फॉर्म भरा था. उसके बाद वो इटली में सहजयोग केंद्र गई थीं, जहां सहज योग की समिति ने वाइब्रेशन और अध्यात्म के जरिए दीमित्रो को उनका जीवनसाथी चुना. संचिता ने सहज योग से की गई शादी को देश, जाति और धर्म से परे बताकर आध्यात्मिकता से की गई शादी बताया है.
दीमित्रो ने शादी को लेकर कहा कि संचिता से पहली बार उनकी मुलाकात इटली में सहज योग केंद्र में गणेश पूजा के दौरान हुई थी. वहीं उन्होंने भारत को आध्यात्मिक देश बताते हुए कहा कि यहां उनका बार-बार आने का मन होता है.

Translate »