उस्ताद फाउंडेशन द्वारा शौर्य यात्रा 17 को 

433 Views
उस्ताद फाउंडेशन द्वारा शौर्य यात्रा 17 को 
देवास। अखण्ड भारत के लिए संकल्पित उस्ताद फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा संयोजक धनंजय गायकवाड़ ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकलने वाली शौर्य यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस यात्रा में अखाड़े, डंडा पार्टी, ध्वज वाहिनी, घोष, शिवाजी दरबार, आर्केस्ट्रा आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। विशाल शौर्य यात्रा 17 फरवरी रविवार को दोपहर 3 बजे जवाहर चौक से तुलजा भवानी व शिवाजी महाराज की आरती के साथ प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्ग जनता बैंक, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए सयाजी द्वार पर महाआरती व आतिशबाजी के साथ संपन्न होगी। फाउंडेेशन के संतोष राव पठारे, लोकेश विजयवर्गीय, मोंटी जाधव,  प्रदीप कोलनकर, संतोष वर्मा, धीरज राव कोसे, योगेश निराटकर, भूपेन्द्र चढोकर, मनीष राव, रवि यादव, दीपक पटेल, सुनील ठाकुर, लोकेन्द्र वर्मा, संतोष गोस्वामी,राजेन्द्र  वर्मा, सुमित पटेल, हर्ष चणोकर, कमलेश विश्वकर्मा, रवि वर्र्मा, कुंदन डाबी, आशुतोष दुबे, राजा गुडिया, आकाश भोईटे, गोपाल सोलंकी, श्यामसिंह चौहान, श्रेयांश गेहलोत आदि  ने समस्त राष्ट्र भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शौर्य यात्रा को भव्यता प्रदान करने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी दामोदर राव जाधव ने दी। 
Translate »